आरोपी ने पीड़िता को खेतों में ही बंधा छोड़ दिया और वहां से भाग निकला। पीड़िता के घरवालों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट मऊ थाने में दर्ज कराई, लेकिन सुबह गाँव के एक व्यक्ति को पीड़िता खेतों में मिल गई। घर पहुँचने पर पीड़ित किशोरी ने मामले की जानकारी अपने घरवालों को दी और तुरंत ही उसके घरवाले उसे लेकर थाने पहुंचे।
पीड़िता के घरवालों का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में उसके पिता के साथ मारपीट की गई, जिससे उन्हें काफी चोटें भी आयीं और वो बेहोश हो गए।
ये भी देखें – चित्रकूट: “उधारी के पैसे मांगे तो की मारपीट”, महिला का आरोप
पीड़िता के घरवालों ने पुलिस पर समझौते का आरोप लगाया है और पिता के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल लड़की का पिता मऊ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है और पीड़िता की FIR अबतक दर्ज नहीं हुई है।
मऊ थाने के पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता की मेडिकल जांच भी करा दी गई है। जैसे ही जांच की रिपोर्ट आती है, तुरंत कार्यवाही की जाएगी।