कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर लोग डरे हुए है वही चित्रकूट जिले के गाँव बराछी में पाच सौ के आबादी बिच एक बरगद के पेड़ पर लगभग दो हजारों के संख्याओं में चमगादड़ है जहां चमगादड़ों का नाता लंबे समय से जुड़ा है। तो वाही दूसरी तरफ गाँव के लोग महामारी फैलने के साथ चमगादड़ों के बारे में चर्चाएं शुरू हुईं, तो इसको लेकर गांव वाले दहशत में है
जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गांव के लोगों का कहना है कि हमारे यहां कई तेरे पुराना इतिहास बना हुआ है गांव के अंदर बरगद का पेड़ है वहां पर लगभग दो हजार की संख्या में चमगादड़ रहते हैं इस समय कोरोना वायरस चल रहा है कि कि पिछले साल भी चमगादड़ के ऊपर बीमारी फैली थी अभी भी इस समय बीमारी का कहर है और पूरा देश हिल चुका है क्योंकि सरकार अपने तरफ से काफी व्यवस्था भी कर रही है जैसे लोगों के सामने खतरा है वैसे भी चमगादर हमारे गांव के बीच में हैं