चित्रकूट : इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है वही रामनगर ब्लॉक गांव इटवा में लगभग एक महीने से बिजली कटौती के कारण लोग बहुत परेशान है l बिजली आने और जाने का कोई समय नहीं है। बिजली न होने की वजह से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते। तपती गर्मी में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है।
ये भी देखें –
ग्रामीणों के अनुसार, टोर्च भी 2 सौ से 3 सौ तक आती है तो वह खरीद नहीं पाते। मोबाइल ही थोड़ा बहुत चार्ज करके ग्रामीण मोबाइल टोर्च की रोशनी से खाना बनाते हैं। बच्चे भी अपना पढ़ाई-लिखाई का काम दिन में ही कर लेते हैं।
ये भी देखें –
खबर लहरिया ने चित्रकूट जिले के बिजली विभाग के अधिकारी से बात की। उनके अनुसार, बिजली कटौती की समस्या सिर्फ एक गांव की नहीं बल्कि पूरे यूपी की है। 17 दिनों से बिजली कटौती को लेकर काम हो रहा है। शासन-प्रशासन मिलकर बिजली की व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें