जिला चित्रकूट मनिकपुर कस्बा संतोष कुमार रैकवार मोहल्ला इन्द्र नगर 17 फ़रवरी 2020 को इनके लड़का चंदन का हाथ की हड्डी टूटी गयी थी जब इलाज के दौरान पता चला तो रिपोर्ट में निकला की हाथ की हड्डी टूटी है
तो इसी को लेकर चंदन का पिता संतोष कुमार ने जिला अस्पताल कर्वी के सोनीपुर अस्पताल में ले कर गए इलाज के लिए चंदन का पिता का आरोप है की वहा के डॉक्टर ने 270 रूपये लिया इलाज का और अपने सहयोगियों से बोला की इस बच्चे पलस्तर कर दो और बोला की एक हफ्ते बाद आना दिखाने के लिए लड़का का काफी दर्द था उस टाइम वो पट्टी के समय चिल्ला रहा था उसके बाद उ न्होने एक हफ्ते बाद बुलाया था
परिवार वालों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से गई 58 वर्षीय व्यक्ति की जान
जब हम गए तो भगा दिया और बोला की अब पंद्रह दिन बाद आना सरकारी अस्पताल में हम लोग इस लिए जाते है की सरकार के तरफ से फ्री इलाज होये और उसमे पैसा ना लगे लेकिन यहाँ तो पैसे भी ले रहे है और सही से इलाज नहीं कर रहे है तो हमे डाक्टरों पर कार्यवाही करवाना है ये जरुरी है
यहाँ कई केस ऐसा हो चूका है डॉ. के.के.मोहन हड्डी विशेषज्ञ से फोन पर की गई बातचीत इनका कहना है की इन्होने फोन पर बताया है की मुझे कुछ मालुम नहीं है जब कोई शिकायत करेगा तो और कोई एप्लिकेशन होगा तो पता चलेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है इसमें डॉ.विनोद कुमार / सी.एम.ओं, चित्रकूट डॉक्टर से बात की गई तो इनका कहना है
की मानिकपुर से रेफर किया गया है जिला अस्पताल में यहाँ डाक्टर एक ही है के.के.मोहन और इस के बारे में मुझे जानकारी नहीं थी अगर ऐसा कुछ पाया गया तो डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और के.के.मोहन ने कोई लापरवाही की है तो उसकी भी जांच होगी क्यूंकि ये मामला मेरे संज्ञान में भी नहीं है आपके द्वारा पता चला है दिखवाता हु