खबर लहरिया खेती चित्रकूट: खेत में सड़ रहे टमाटर, किसानों के सामने बड़ी समस्या

चित्रकूट: खेत में सड़ रहे टमाटर, किसानों के सामने बड़ी समस्या

जिला चित्रकूट,ब्लॉक मऊ गांव मुरका‌, लगभग‌ दो‌ सौ किसानों ने टमाटर‌ की खेती की है। लगातार‌ बारिश और ओले गिरने से इनकी पूरी किसानी‌ चौपट‌ हो गई है। पेड़ो में लगे लाल टमाटर अब सड़ने लगे हैं। किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है कि अब वह क्या करें? तस्वीरों में आप देख सकते हैं की 100 में 50 प्रतिशत टमाटर एक हफ्तें के अन्दर सड़ चुके हैं। अब आगे क्या होगा? क्या किसानों को मुआवज़ा मिलेगा?

ये भी देखें :

बुंदेलखंड: बारिश की मार ने किसानों को किया बेहाल

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)