जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर ग्राम पंचायत लोधौरा (बरेठी) में लगभग चार हज़ार की आबादी है लेकिन गाँव में शौचालय नहीं है। शौच के लिए अगर कोई सड़क किनारे या खेत में बैठता है तो लोग गाली देते हैं और भगा देते हैं। कई बार लोगों ने प्रधान से भी शौचालय की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि शौचालय न होने की वजह से वह लोग शादी भी नहीं करते। अगर घर में बहु आएगी तो उसे शौच के लिए खुले में जाना पड़ेगा। ऐसे में उनकी बहु-बेटियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है।
ये भी देखें :
चित्रकूट: 5 महीने से सामुदायिक शौचालय में लगा ताला, ग्रामीण शौच के लिए जंगल में जाने को मजबूर
एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह से हमने इस बारे में बात की। उनका कहना था कि पूरे ब्लॉक में शौचालय दिए गए हैं। जिन लोगों के नाम लिस्ट में हैं उन्हें भी दिया जाएगा। जिनके पास ज़्यादा ज़मीन और गाड़ी है उसमें एक परिवार को शौचालय देने का नियम है। जिले में 104 ग्राम पंचायत है। प्रधान का भी यही कहना है कि उसने लोगों की सूची बनाकर आगे भेज रखी है।
ये भी देखें :
बुंदेलखंड: शौचालय बनाने में कछुए की चाल में तेज़ी लाने को दिये गए निर्देश
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)