चित्रकूट जिले के मऊ ब्लॉक, गांव कोलमजरा (मजरा सिंगल पुरवा) में एक गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार रात 9 बजे सूरज नाम के युवक को गांव के ही दो नशे में धुत युवकों ने धारदार चाकू से पेट में तीन बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की मां, एक विधवा महिला, ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि ना कोई रंजिश थी, ना कोई झगड़ा – सिर्फ नशे और गुंडागर्दी की वजह से यह हमला हुआ। गंभीर हालत में सूरज को मऊ, फिर सोनपुर और आखिरकार प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती किया गया। पीड़ित परिवार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं।
ये भी देखें –
चित्रकूट: ससुराल वालों पर बहु की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’