चित्रकूट: इलाज न होने के कारण हुई लड़के की मौत, परिवार वालो का आरोप :जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गांव सरैया 17-2020का घर 17 तारीख को लड़का को लाया गया उनके परिवार का कहना है जैसे मां का कहना है कि 17 तारीख को अपने बेटे को हम पटना से गाड़ी करके 40000 की लाए थे और फोन में पहले बात होती थी तो बताया करता था कि मुझे होरी से बुखार आ रहा है और दवा भी लिया हूं ठीक हो गए मगर वह पहले से भी पथरी का मारी था और लगभग 2 साल से मुंबई में रोहित फिल्म डायरेक्टर के यहां होम गाड़ी का काम करता था तो वहां से आने के लिए कह रहा था तो और लोग कह रहे थे कि आपको यहां से ड्यूटी करना है और हम यहां पर लाए थे मगर 5 किलो दूर एक जंगल में ठहराया था और श्रीरामपुर अस्पताल में जांच के लिए ले गए थे तो वहां थी कोई नहीं छुआ और न जांच की है न इलाज और मेरे लड़के मृत्यु हो गई उसके बाद अधिकारी शासन-प्रशासन डॉक्टर सभी लोग मौजूद हैं और हम लोगों को आप परेशान कर रही है कह रही है कि आप लोगों को भी ले जाएंगे जो उनको 3 लोग हुए थे एक मेरा देवर और उसका बड़ा भाई एक दोस्त तो उनको भी ले गए हैं जांच के लिए कहा जा रहा है कि रिपोर्ट में पाया गया था मगर यह गलत बात है कि किसी की जान किसी से गई हो कि क्यों पहले से बीमार था और जो हुआ तो हुआ मेरे बेटा भी जान से चला गया मगर अब हमें खाने खाने कमाने दे और हमें परेशान न किया जाए हम काफी परेशान हैं मैं इस से बात करने की कोशिश की फोन में तो फोन स्विच ऑफ आ रहा है और से भी वाइट नहीं दे रहा मैं दुबारा से बात करके भेजती हूं