चित्रकूट: सरकार के लुभावने वादे, गरीब-मजदूरों के खाते में नहीं आये 1000 रूपये :25 मार्च को जब पहली लाँकडाऊन की घोषणा हुई थी उसके बाद पंहले ही हफ्ते सरकार की योजना की घोषणा हुई थी की हर गरीब मज़दूर डेली कमाने वाले के खाते मे एक एक हजा़र रूपये प्रति महिने आएगा इस योजना का लाभ लेने के लिए नगरपालिका मे भीड लग गई और लोगों ने फार्म भरना शूरू किया चित्रकूट के कस्बा कर्वी के वाड नम्बर 20 मे भी लोगों ने फार्म भरे जो भी फारमेटी पूरी करनी थी जो भी कागज लगने थे लोगों ने लगाए जैसे बैक की पासबुक आधार कार्ड की फोटोकॉपी ,पासपोर्ट साइज फोटो लेकिन लोगों का कहना है फार्म भरने के बाद जाँच तो हुई लेकिन पैसा अभी तक किसी के खाते मे नहीं आया जबसे बैक के चक्कर नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं कोई भी फायदा नहीं ऐसी धूप मे जाकर लाइन लगाते हैं फिर खाली हाँथ लौटते हैं हमारे यहाँ खाने को भी नहीं है नगरपालिका का खाना खाते हैं
चित्रकूट: सरकार के लुभावने वादे, गरीब-मजदूरों के खाते में नहीं आये 1000 रूपये
पिछला लेख