Apamarg (चिरचिटा): आज के हमारे देसी नुस्खे में हम बताने वाले हैं ‘चिरचिटा के पौधे’ के फायदे। इस पौधे के इस्तेमाल से दांतों में होने वाली बीमारी, जिससे पायरिया से निजात पाया जा सकता है। इस पौधे के बारे में डॉक्टरों ने भी सलाह दी है और यह आयुर्वेदिक इलाज में भी शामिल है।
ये भी देखें – हल्दी दूध के गुण व इलाज, जानें इस देसी नुस्खा में
इस पौधे के डंठल को नीम की डंठल के तरह चबाया जाता है जिससे दांतों से निकल रहे खून और सूजन से आसानी से निजात मिल सकता है। जो लोग पायरिया की बीमारी से जूझ रहे हैं, वह इस पौधे के डंठल को अगर सुबह-शाम कुछ दिनों तक चबाएंगे तो उन्हें इस समस्या से काफी आराम मिलेगा। यह नुस्खा दादा-परदादा के ज़माने से चला आ रहा है और इससे पायरिया ग्रसित लोगों को काफी आराम भी मिला है।
ये भी देखें – Nagfani: सूजन से राहत दिलाएगी नागफनी | देसी नुस्खा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’