जिला चित्रकूट के ब्लाक मऊ के गांव गजरी गढ़वा में मिर्च की खेती के कारण लोगों के रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इस गांव में अधिकांश लोग मिर्च की खेती करते हैं और इसके कारण वे देश-परदेश नहीं जाते हैं। मिर्च की खेती से उन्हें अच्छी आय होती है, एक बीघा में 1 लाख की बचत होती है। सुशीला देवी के अनुसार, इस गांव में कई सालों से मिर्च की खेती होती है और अधिकांश लोग इससे बटाई पर भी करते हैं। मिर्च की खेती से घर में पैसा बना रहता है और घर के खर्चे, दवा, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी के खर्च के लिए पर्याप्त होता है। इस गांव में मिर्च की खेती शुरू होने से पहले गेहूं और धान की खेती होती थी, लेकिन मिर्च की खेती से अधिक आय होने के कारण अब 90 प्रतिशत लोग मिर्च की खेती करते हैं।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’