खबर लहरिया जवानी दीवानी कभी ख़ुशी कभी गम लाया देखो देखो बाल दिवस आया

कभी ख़ुशी कभी गम लाया देखो देखो बाल दिवस आया

14 नवम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट और वाराणसी, hindi news

हर साल भारत में 14 नवम्बर को पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

चित्रकूट और वाराणसी ज़िले में बच्चों ने धूमधाम से बाल दिवस मनाया है। वाराणसी के स्कूल में बच्चों के लिए खाना बनाने और प्रतुत करने की प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसके साथ कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया गया था।

लेकिन जो सपने चाचा नेहरु ने बच्चों के लिए देखे थे वो आज कई धूमिल होते नज़र आ रहे हैं। कई बच्चे ऐसे हैं जो गरीबी की वजह से पढाई-लिखाई नहीं कर पा रहे हैं।