मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना ने मध्यप्रदेश की लाखों महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक छोटा लेकिन अहम सहारा दिया है। शुरुआत ₹1000 से हुई, अब 25वीं किश्त तक पहुँचते हुए ₹1250 मिल रहा है, जिससे महिलाएं खुद के छोटे-छोटे खर्च पूरे कर पा रही हैं। छतरपुर जिले में अब तक 30,660 महिलाओं को इसका लाभ मिला है। हालांकि यह रकम ज़िंदगी की सारी जरूरतें पूरी नहीं कर सकती, फिर भी यह आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मसम्मान का प्रतीक बन चुकी है। महिलाएं कहती हैं कि यह पैसा उनके ‘अपने’ होते हैं – जिससे उन्हें अपने पतियों से मांगना नहीं पड़ता। अगर चुनावी वादे पूरे होते हैं, तो आने वाले समय में यह सहायता राशि ₹3000 तक पहुँच सकती है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’