खबर लहरिया चुनाव विशेष छत्तीसगढ चुनाव में 145 प्रत्याशी पर आपराधिक केस और 285 प्रत्याशी हैं करोड़पति

छत्तीसगढ चुनाव में 145 प्रत्याशी पर आपराधिक केस और 285 प्रत्याशी हैं करोड़पति

साभार: विकिपीडिया

भारतीय चुनाव और प्रत्याशियों पर निगरानी का काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने विधानसभा चुनाव 2018 पर अपनी एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 1,256 प्रत्याशियों में से 145 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं। इसमें से 98 प्रत्याशियों पर गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है। इन गभ्भीर आपराधिक मामलों में हत्या का प्रयास, अपहरण और हमला करने जैसे मामले हैं।

2013 में हुए विधानसभा की तुलना में ये आंकड़े 11 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। वहीं बात करोड़पति प्रत्याशियों की बात करें तो 1 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले प्रत्याशियों की संख्या में 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 983 हो गई है। सोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के इस विश्लेषण में छत्तीसगढ़ के 1256 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है, वहीं चुनाव में खड़े 1269 प्रत्याशियों में से 13 प्रत्याशियों द्वारा दिए गए हलफनामे बहुत धुंदले और पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हैं।

आपराधिक मामलों वाले प्रत्याशियों की संख्या पार्टी के साथ देखें तो सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज प्रत्याशी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (ज) पार्टी के हैं। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के 56 प्रत्याशियों में से 18 पर ये गभ्भीर केस दर्ज हैं। कांग्रेस में ये संख्या 90 प्रत्याशियों में से 25 है, आम आदमी पार्टी में 83 में से 17 और बहुजन समाज पार्टी में 34 में से 3 है। वहीं भारतीय जनता पार्टी में 90 प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशी है। स्वतंत्र प्रत्याशियों में ये संख्या 556 में से 39 है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 18 विधानसभा सीटों को खतरनाक विधानसभा क्षेत्र घोषित कर दिया है, क्योंकि यहां तीन और तीन से अधिक प्रत्याशियों ने खुद पर आपराधिक मामले होने की बात कही है।

करोड़पति प्रत्याशियों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सबसे अमीर हैं। भाजपा के 90 प्रत्याशियों में से 74 प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 56 प्रत्याशियों में से 39 प्रत्याशी, कांग्रेस के 90 प्रत्याशियों में से 66 प्रत्याशी करोड़पति हैं।

साभार: इंडियास्पेंड