Liquor Ban: दुर्ग जिले के मानस भवन में मातृशक्ति द्वारा तीन दिनों से आमरण अनशन किया जा रहा है, जिसमें उनकी प्रमुख मांग है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराबबंदी की जाए। शराब के चलते युवा, बच्चे व बुज़ुर्गों पर गहरा असर हो रहा है। नशे के चलते अपराधों में भी वृद्धि हो रही है।
ये भी देखें – झांसी: शराबियों के डर से घर में कैद होकर रह गई हैं महिलाएं
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी की बात की गई थी। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं की गई है। मातृशक्ति द्वारा पूर्ण शराबबंदी के लिए धरना प्रदर्शन, पुतला दहन एवं ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में भी सरकार को चेतावनी दी थी। शराबबंदी ना होने के कारण पिछले तीन दिनों से मातृशक्ति आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं जिसमें दुर्ग जिले के अलावा राजनांदगांव बलौदा बाजा, बेमेतरा कांकेर रायपुर खैरागढ़ आदि जिले की भी महिलाओं का समर्थन मात्र शक्तियों को मिल रहा है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’