खबर लहरिया National छत्तीसगढ़: Bemetara Violence के पीछे का असली सच

छत्तीसगढ़: Bemetara Violence के पीछे का असली सच

Bemetara Violence: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव का मामला जहां अप्रैल 2023 में एक प्रेमी जोड़े ने लव मैरिज की। लड़की हिन्दू समुदाय से तो लड़का मुस्लिम समुदाय का। दो समुदाय एक हो, भला समाज को कैसे गवारा होता और इस नफरत ने हिंसा का रूप ले लिया।

ये भी देखें – चित्रकूट: टीचरों ने नाबालिग के साथ किया बलात्कार, छात्रा को है जान का खतरा

बीरनपुर के इस मामले की पूरी और सही जानकारी और रिपोर्ट करने के लिए हम पहुँच गए बीरनपुर गांव में। 5 महीने बाद भी गांव में दहशत का माहौल देखने को मिला। हमनें गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात की तो उनका आरोप है अप्रैल में जब लड़की-लड़के ने शादी की तब गांव के हिन्दू समुदाय ने हमारा बहिष्कार कर दिया। हम घर में कैद हो कर रह गये। 52 गांव के लोगों ने हमारी सब्जी खरीदना बंद कर दिया। हमें कोई दुकानदार सौदा नहीं देता था चक्की में आटा पीसना बंद कर दिया।

बच्चे भूख से तड़पते रहे। रमजान को बजरंग दल के लोगों के साथ मिलकर हमारे घर में अतिक्रमण कर दिया घरों के दरवाजे तोड़े खिड़कियां तोड़ी गाड़ी में आग लगाई। लगभग 200 से 300 लोगों ने हमारे मोहल्ले को पूरी तरह से घेर लिया। हम लगभग 70 घर है और हिंदू बाहुल्य हमारा गांव है। हमारे 12 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया। दो दिन बाद हमारे यहां 2 और लोगों को मार के फेंक दिया। हमारी आज तक ना तो कोई रिपोर्ट लिखी गई है ना कोई सुनवाई हुई।

इस मामले में हिन्दू समाज ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke