खबर लहरिया Blog Chhattisgarh Bijapur Encounter News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक करोड़ के इनामी सहित 103 माओवादी ने किया सरेंडर 

Chhattisgarh Bijapur Encounter News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक करोड़ के इनामी सहित 103 माओवादी ने किया सरेंडर 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 103 नक्सलियों ने सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दिया जिनमें 49 इनामी थे और कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Maoists surrender

माओवादियों ने किया सरेंडर (फोटो साभार:सोशल मीडिया)

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। 2 अक्टूबर 2025 को बड़ी संख्या में बीजापुर जिले में 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपये के इनामी समेत 103 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है। बता दें कि बीजापुर में इस वर्ष कुल 410 नक्सलियों सरेंडर किया है। समर्ण करने वाले माओवादियों को 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने अपने हथियार भी सुरक्षाबलों के हवाले कर दिए हैं. इसके अलावा जिले में ही गंगालूर क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। उसका शव और हथियार बरामद हो गया है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सरेंडर करने वालों को 50 हजार का चेक 

सरेंडर करने वाले इन 103 माओवादियों में से 49 ऐसे थे जिन पर राज्य सरकार द्वारा कुल 1 करोड़ रुपये का संचयी इनाम रखा गया था। सरेंडर और पुनर्वास नीति के तहत प्रत्येक आत्मसमर्पित कैडर को तत्काल वित्तीय सहायता के रूप में 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया।

चेक दिया गया (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

  103 माओवादियों के नाम जिसने किया सरेंडर 

लच्छु पूनेम, गुड्डू फरसा, भीमा सोढी, हिडमे फरसा, सुखमती ओयाम, अर्जुन माडवी, मुका कुंजाम, पाकली पुनेम, सुकली सोढी, हिडमे मोडियम, बोमडू बारसा, लालू कुंजाम, गागरू ओयाम, रामचन्द्र अटामी, बक्सू अटामी, मुडे कश्यप, मोटू कड़ियम, ज्योति कोरसा, बुधरी ओयाम, घासीराम वेक, बुधराम मड़कम, लच्छू ओयाम, मीनूराम अटामी, मंगूराम कड़ियाम, सोमलूराम बारसा, राजूराम पोयाम, रामसिंह ओयाम, सोमारू फरसा, घेना राम भोगामी, बुधरी पोटाम, मीनूराम जुर्री, शामली उरसा, पाकली कोरसा पाकली ओयाम, पिलसाय वेट्टी, आयतू मड़कम, सोनारू भास्कर, मुंगडू माडवी, दलसाय जुर्री, सोनूराम कश्यप, कमला लेकाम, सोनू पुनेम, रमेश अटामी, बामनराम वेको, जमली मोडियम, बिच्छेम कोरसा, सुक्कू कोरसा, मंगू कोरसा, राजू कोरसा, बीजो कुंजाम, अर्जुन कोरसा, मोनूराम किसके, कमलेश उरसा, भीमा कुंजाम, मोटू कुंजाम, जिला पुनेम, राजू कुंजाम, अर्जुन पुनेम, सन्नू पुनेम, सुदरू हपका, भीमो वेको, गोपी कुंजाम, सोमलू वेको, सुखलाल पुजारी, पाली ओयाम, चती जुर्री, आशाराम कुंजाम, पण्डरू पोयाम, सुदरू फरसा, जग्गूराम ओयाम, रंदू राम फरसा, बोमडा फरसा, पोदिया फरसा, राजू फरसा, हड़मा ओयाम, राजूराम फरसा, लक्ष्मण कोवासी, ललिता ओयाम, परमेश माडवी, बीजू लेकाम, मुन्ना तामो, राजमन लेकाम, विनोद अत्रा, सुखराम कर्मा, मंगल कोरसा, लायसूराम अटामी, बचलू कड़ियम, सामो कोरसा, बुधराम वेको, सोनारू भोगाम, लक्ष्मण पोयाम, मीटू हपका, मेहतर मांझी, रीता कड़ती, बुधरू फरसा, छोटू हेमला, जुगलो सोढी, मनेश यादव, सुरेश कुमार वेको, शिवनाथ बारसा, सीताराम पुनेम, सुक्कू कोडमे, मासा कुरसम।

वे माओवादी जिन पर थे इनाम 

लच्छु पूनेम ऊर्फ संतोष डीव्हीसीएम दक्षिण सब जोनल ब्यूरो कम्युनिकेशन कमाण्डर, इनाम आठ लाख, गुड्डू फरसा उर्फ विजय कंपनी नबंर 10 पीपीसीएम, इनाम 08 लाख, भीमा सोढी उर्फ कमल सिंह उर्फ सुखदेव पीपीसीएम/सीसी दलम सुरक्षा गार्ड कमाण्डर, इनाम 08 लाख, हिडमे फरसा उर्फ मीना इनाम 08 लाख, सुखमती ओयाम कंपनी नबंर एक पार्टी सदस्या/डाक्टर टीम सदस्या इनाम 08 लाख, अर्जुन माडवी उर्फ मनीराम एओबी अन्तर्गत गालीकोण्डा एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) इनाम पांच लाख, मुका कुंजाम उर्फ रोशन चेरला एरिया कमेटी सदस्य/ चेरला एरिया कमेटी कम्युनिकेशन टीम कमाण्डर इनाम 05 लाख, पाकली पुनेम माड़ डिवीजन सदस्या (एसीएम)/सप्लाई टीम कमाण्डर इनाम 5 लाख व सुकली सोढी उर्फ नवता इन्द्रावती एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम) इनाम पांच लाख रूपये तथा अन्य एक लाख के इनामी माओवादी।

छत्तीसगढ़ मुख्य मंत्री का बयान 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा, धर्म और न्याय की विजय का प्रतीक विजयादशमी का पावन पर्व आज प्रदेश में हिंसा और भ्रम के अंधकार पर विकास और सुशासन की विजय का भी प्रतीक बन गया। हमारी सरकार की “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और “नियद नेल्ला नार योजना” ने लाल आतंक के भ्रम से भटके लोगों के दिलों में विश्वास का दीप जलाया है। “पूना मारगेम अभियान” से प्रेरित होकर बीजापुर में कुल 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में से 49 नक्सली वे भी हैं जिन पर कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपए तक के इनाम घोषित थे।

अब ताज मारे गए और सरेंडर करने वालों की संख्या 

इस साल अब तक 421 नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 410 ने सरेंडर किया है। वहीं 137 अलग-अलग जिलों में अलग मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इसी तरह 1 जनवरी 2024 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 924 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं। वहीं 599 ने आत्मसमर्पण किया और अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 195 नक्सली मारे गए हैं।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke