मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गंज गांव में स्कूली छात्रों ने शराब के ठेके के खिलाफ ज़िला कलेक्टर कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि स्कूल के पास स्थित शराब का ठेका उनके लिए खतरा बना हुआ है। रास्ते में शराब की खाली बोतलें बिखरी रहती हैं, नशे में धुत लोग डराते हैं, और स्कूल आना-जाना असुरक्षित हो गया है। छात्रों ने प्रशासन से ठेका हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें –
चित्रकूट: गांव में शराब के ठेके से बढ़ रहे अपराध व हिंसा की घटनाएं
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’