मोड़ा बुंदेलखंड के” Vraag Sen द्वारा गाया गया एक नया और दमदार बुंदेली हिप-हॉप ट्रैक है, जो बुंदेलखंड की शान, संस्कृति, इतिहास और युवा जोश को आधुनिक अंदाज़ में पेश करता है। इस गाने के लिरिक्स में वीरों की गौरवगाथा, क्षेत्र की असल पहचान और लोकभावना को हिप-हॉप बीट्स के साथ खूबसूरती से जोड़ा गया है। वीडियो व म्यूजिक प्रोडक्शन – Wittistaan Studios यह स्टूडियो लगातार क्षेत्रीय संगीत को एक नई आवाज़ और प्रोफेशनल क्वालिटी देने के लिए काम कर रहा है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’