छतरपुर में लोग गर्मी से काफी परेशान हैं। यहाँ का पारा 40 डिग्री से नीचे घटने को तैयार ही नहीं है। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गर्मी की चिंता किए बिना अपना काम कर रहे हैं और हम लोगों को गर्मी से बचा रहे हैं। इस तपती गर्मी में छतरपुर की कुछ महिलाएं बाहर सड़क पर बैठ कर बांस से सामान बनाती हैं, हमारी रिपोर्टर अमरीन ने एक पूरा दिन इन लोगों के साथ ही बिताया और इनके काम की प्रक्रिया जानने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जाना कि गर्मी में बाहर बैठ कर काम करना इन महिलाओं के लिए कितना मुश्किल हो सकता है।
ये भी देखें – दलित महिला पत्रकार मीना कोटवाल जिसने रचा क्रांति का नया इतिहास
हालांकि शाम होते-होते मौसम ने अपने तेवर बदले और जम कर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। शायद प्रकृति के यही छोटे-छोटे बदलाव इन लोगों को अगले दिन उठ कर वापस से काम करने की प्रेरणा देते हैं।
ये भी देखें – पाठा की शेरनी: रामलली। कोशिश से कामयाबी तक
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’