खबर लहरिया औरतें काम पर छतरपुर : बदलेंगे वार्ड की तस्वीर, समस्याओं से दिलाएंगे निजात-कीर्ति विश्वकर्मा

छतरपुर : बदलेंगे वार्ड की तस्वीर, समस्याओं से दिलाएंगे निजात-कीर्ति विश्वकर्मा

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 17 जुलाई को घोषित हो गए हैं। जिसमें से वार्ड नंबर 6 की कांग्रेस की प्रत्याशी कीर्ति विश्वकर्मा ने अपने वार्ड से 289 वोटों से भाजपा को हराया है और जीत हासिल की है। इनका कहना है कि हमारे वार्ड में बहुत ज्यादा समस्याएं थी जिनको लेकर हम अपने वार्ड में खड़े हुए थे।

ये भी देखें – छतरपुर: रेखा वर्मा ने भारी मतों से जीता नगर निकाय चुनाव

Chhatarpur news, Will change the picture of the ward and get rid of problems, won candidate Kirti Vishwakarma, nagar nikay chunav 2022

                            वार्ड नंबर 6 की कांग्रेस की प्रत्याशी कीर्ति विश्वकर्मा

जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने वार्ड वासियों के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी। एक कार्यालय खोला जाएगा और वहाँ पर वह बैठेंगी और वार्ड वासियों की जो भी दिक्कत है वह सुनी जाएगी।

Chhatarpur news, Will change the picture of the ward and get rid of problems, won candidate Kirti Vishwakarma, nagar nikay chunav 2022

कीर्ति ने कहा की उन्हें वार्ड वासियों का काफी सपोर्ट मिला है। इस बात के लिए भी हमेशा काम करूंगी और खरी उतरने की कोशिश करूंगी।

ये भी देखें – टीकमगढ़: चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान पर लगा कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप। जासूस या जर्नलिस्ट

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke