छतरपुर जिले के ग्राम बारी में आबादी 4000 है। बारी गांव की महिलाएं, पुरूष और बच्चे पानी की समस्या से परेशान हैं। इस समस्या के कारण उनकी दिनचर्या पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। बारी गांव के लोग 3-4 किलोमीटर या अधिक दूर पानी लेने जाते हैं और एक दिन का पानी काफी महंगा पड़ता है। कुछ लोगों को पानी लेने के लिए लगभग 300 रुपये तक खर्च करना पड़ता है।
ये भी देखें – फतेहपुर : गर्मी में पन्नी की तपन से झुलसता कुचबंधिया समुदाय
महिलाओं के हाथों में पानी लाते लाते छाले पड़ चुके हैं। जब इन लोगों ने गांव के सरपंच से बात की, तो उन्होंने भी बहुत अविनीतता से जवाब दिया। उन्हें भी पानी की समस्या से काफी परेशानी है और उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि सरकार उनको कोई भी मार्गदर्शन नहीं दे रही है। पीजी विभाग और जनपद विभाग में भी बात करने पर भी गांव में पानी की किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं की गई है। गांव में जो संचालित नल हैं,
ये भी देखें – अयोध्या : बी.टेक से नहीं पानी पुरी से होगा…….
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’