मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ब्लाक छतरपुर के ग्राम पंचायत बगौता में खबर लहरिया की खबर का असर एक बार फिर से हुआ। जब हमने कवरेज के दौरान यहां पर पता किया तो बताया गया कि जब हैंडपंप ख़राब होने की खबर हुई थी उसके 15 दिन के बाद यहां हैंडपंप सुधर गए थे।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : 8 दिन के अंदर आ गई गाँव में बिजली, खबर का असर
लगभग 1000 की आबादी वाले गांव में लोगों को हैंडपंप ख़राब होने के कारण काफी दिक्कत होती थी। लोगों को पानी भरने की बहुत दिक्कत होती थी पास में मंदिर था तो पूजा के लिए भी पानी नहीं मिल पाता था कभी-कभी पाइपलाइन नहीं आती तो लोगों को दूरदराज़ से पानी लाना पड़ता था।
महिलाओं का आरोप था कि उनके परिवार में आदमी मजदूरी करने जाते थे तो पानी महिलाओं को भरना पड़ता था। ऐसे में दूर पानी लेने जाना दिक्कत का सबब बन जाता था।
लोगों ने बताया खबर लहरिया में खबर चलने के बाद 15 दिन के अंदर ही असर हुआ और हैंडपंप को बनवाया गया। अब लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता और आसानी से उन्हें पानी मिल जाता है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’