छतरपुर ज़िले के वार्ड नंबर 33 की रहने वाली रेखा वर्मा नगर निकाय चुनाव में 480 वोटों से भाजपा सीट से विजय रहीं। छतरपुर जिले में कुल टोटल वार्ड की संख्या 40 थी, जिसमें से 22 सीटें भाजपा, 11 कांग्रेस, 1 बीएसपी, 6 सीटें निर्दलीय पार्टी को मिली। इससे पहले रेखा के पति पार्षद रह चुके हैं और अब जब इस सीट पर महिला सीट आई और रेखा को मौका मिला तो वह भी अपने वार्ड से विजय हुई हैं।
ये भी देखें – टीकमगढ़: चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान पर लगा कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप। जासूस या जर्नलिस्ट
बता दें कि इस वार्ड में ज़्यादा संख्या मुस्लिम वोटों की है, और ऐसे में रेखा वर्मा ने यहाँ से जीत हासिल कर पूरे छतरपुर ज़िले में एक मिसाल खड़ी कर दी है। पूर्व पार्षद रह चुके उनके पति ने इस मोहल्ले में काफी अच्छे काम किया था और किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया था, लोगों का कहना है कि इसीलिए उन्होंने रेखा को वोट दिया। रेखा वर्मा अब चुनाव जीतने के बाद अपने मोहल्ले में विकास कार्य शुरू कराने के लिए तत्पर हैं। उनके आस-पड़ोसियों को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं कि अब तक जो विकास कार्य रुके हुए थे, वो रेखा पूरे करवाएंगी।
ये भी देखें – MP Elections 2022 : दिव्यांग प्रत्याशी मनोज विकास और शिक्षा के मुद्दे हेतु लड़ रहें चुनाव, लोगों का मिला समर्थन
“यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’