पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी लोकेशन (स्थान) का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दिया था। शेयर की गई पोस्ट के अनुसार वह शहर के बाहर एक पहाड़ी इलाके में था, लेकिन जब उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उसने अपनी जान ले ली।
रिपोर्ट – अमरीन , लेखन – सुचित्रा
छतरपुर जिले के गांव में बलात्कार के आरोपी भोला अहिरवार ने खुद को मंगलवार 8 अक्टूबर को कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले, आरोपी ने सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को नाबालिग के परिवार में तीन लोगों पर गोली चलाई थी जिसमें एक की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी लोकेशन (स्थान) का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दिया था। शेयर की गई पोस्ट के अनुसार वह शहर के बाहर एक पहाड़ी इलाके में था, लेकिन जब उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उसने अपनी जान ले ली। पोस्ट में आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसे लिए और झूठा मामला दर्ज किया था।
नाबलिग का आरोप है कि उसके पड़ोस का 24 वर्षीय भोला अहिरवार लड़का तीन महीनों से छेड़छाड़ और परेशान कर रहा था। लड़की के परिवार ने बताया कि आरोपी की शिकायत की गई थी पर आरोपी के परिवार वाले केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। परिवार को लगातार धमकी मिलने लगी कि आप अपना केस वापस लीजिए और राजीनामा कीजिए नहीं, तो आप के पूरे परिवार को मार देंगे। जब परिवार वाले राजीनामे के लिए तैयार नहीं हुए तो 7 अक्टूबर को भोला ने नाबालिग, उसके 65 वर्षीय दादा और उसके 23 वर्षीय चाचा को गोली मार दी। दादा की मौत हो गई, जबकि लड़की और उसके चाचा का इलाज चल रहा है। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था।
आरोपी पर था 20 हज़ार का इनाम
पुलिस ने आरोपी को ढूंढ़ने और उसकी खबर देने के लिए उस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया और एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।
आरोपी ने मामले को बताया झूठा
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक 28 वर्षीय भोला अहिरवार ने सुबह 9 बजे फेसबुक पर छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन को संबोधित करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। भोला अहिरवार ने अपनी पोस्ट में कहा, “पूरा गांव जानता है कि मामला फर्जी है। यह केवल पैसे के लालच में दर्ज किया गया था और पैसे लेकर ही मेरे खिलाफ पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012) लगाया गया। एसपी सर सिद्धि बाबा रोड के पास आकर मुझे ढूंढ सकते हैं।”
पुलिस ने बताया आरोपी ने की आत्महत्या
द प्रिंट से बात करते हुए छतरपुर के डीआईजी ललित शाक्यवार ने कहा, “पोस्ट खुलने के कुछ ही समय बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इलाके में पहले से ही एक सर्च पार्टी उसकी तलाश में मौजूद थी।”
पुलिस ने बताया भोले ने पहले हम लोगों पर फायरिंग की उसके बाद हम लोगों ने भी फायरिंग की, तो भोला ने खुद की कनपटी पर बंदूक रखकर गोली चला दी। हमें लगा वह आत्मसमर्पण करना चाहता था लेकिन जब हमने उसे ऐसा करने को कहा तो उसने खुद को गोली मार ली।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने भोला अहिरवार के खिलाफ पोक्सो केस दर्ज किया था। पुलिस ने इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी के आरोपों से भी इनकार किया। पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज नाबालिग के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’