एमपी चुनाव 2022 : छतरपुर जिले के शुक्ला मोहल्ला वार्ड नंबर 27 में लगभग 30 घर है जहाँ लोगों को पानी और गंदगी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यह समस्या आज से नहीं बल्कि 11 सालों से हैं,इसलिए इस नगर निकाय चुनाव में लोगों ने अपने घरों के दरवाजे पर पोस्टर लगा कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है।
लोगों का कहना है कि 11 सालों से वह पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, पानी ना आने के कारण उनको रोड पर या मोहल्ले से कुछ दूरी पर पानी लेने जाना पड़ता ह, जिससे उनके कई तरह के काम रुक जाते हैं।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : गांव की समस्या का समाधान बता रहे है प्रत्याशी अमर सिंह लोधी
नालियों में सफाई ना होने के कारण गंदगी से कई तरह की बीमारियां फैलती है। उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर सभासदों और नगर पालिका में शिकायत की लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए इस चुनाव उन्होंने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। वहाँ के लोगो का कहना है कि जो उनकी समस्याओं का समाधान निकलेगा , उसको मतदान करेंगे वरना मतदान नहीं करेंगे।
लोगों ने यह भी कहना हैं कि पानी की समस्या के चलते बच्चों के पढ़ाई पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। जबसे उन्होंने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया हैं,अभी तकन तो कोई अधिकारीआया हैं, न तो कोई प्रत्याशी आया हैं। 1 दिन नगरपालिका वाले आए थे तो थोड़ा बहुत नालियों की सफाई करवा दी गयी और कूड़ा उठा ले गए।
ये भी देखें – पन्ना : युवाओं का भविष्य सुधारना मेरा सपना- रावेन्द्र अवस्थी | एमपी चुनाव 2022
शुक्लाना मोहल्ले के निवासियों की बस यही इच्छा हैं कि इस बार जो भी प्रतयाशी उनसे वोट मांगने आएगा और यहाँ के लोगो को पक्के तौर पर आश्वासन देगा कि जोभी यहाँ की समस्या हैं, वह उन समस्याओं का समाधान निकालेंगे और उस पर कार्य ज़रूर होगा।
ये भी देखें – छतरपुर: युवा सरपंच प्रत्याशी संतोष गांव के विकास के लिए तत्पर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’