छतरपुर : जिले के वार्ड नंबर-1 में बिजली होने के बावजूद भी गांव में अँधेरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि खंभो में मरकरी लाइट नहीं लगी है। यह समस्या वार्ड नंबर-1 के बिलैया पोखरिया की है। लोगों का कहना है कि रात को कहीं जाना हो तो टोर्च लेकर निकलते हैं। रास्ता अँधेरे से भरा हो तो डर का भी एहसास होता है।
ये भी देखें – तमाम दावों के बावजूद गांव, कस्बों में जारी है बिजली कटौती, द कविता शो
महिलाएं कहती हैं, अगर उजाला रहता तो निकलने में दिक्कत नहीं होती। इसकी शिकायत करते हैं तो कोई सुनवाई भी नहीं करता।
बिजली की समस्या के बारे में खबर लहरिया ने वार्ड नंबर-1 के पार्षद अरविंद गोस्वामी से बात की। उनके अनुसार, नगरपालिका में अभी लाइटें नहीं आई हैं। वहीं जैसे ही मरकरी आएगी, वह कोशिश करेंगे कि वह भी जल्द से जल्द लग जाए।
ये भी देखें – सीतामढ़ी : पोल पर नहीं बांस पर लटक रही बिजली की तारें
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’