खबर लहरिया चुनाव विशेष छतरपुर : नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मनोज लाएंगे अपने क्षेत्र में विकास

छतरपुर : नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मनोज लाएंगे अपने क्षेत्र में विकास

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले मनोज अहिरवार जो गुलगंज के वार्ड नंबर 18 के जिला पंचायत सदस्य हैं, उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा है और लोगों के सपोर्ट से उन्होंने जीत भी हासिल की है। इनका कहना है कि उनके गांव के लोग ही चाहते थे कि वो चुनाव लड़ें जिसके बाद उन्होंने मनोज ने चुनाव लड़ने का फैसला किया। मनोज ने काफी भरी मतों से जीत हासिल कर सभी का दिल भी जीत लिया है।

ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : दलित बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद जान लेने से गांव में सनसनी, आपबीती बताने में आ रहे आंसू

मनोज ने बताया कि गांव का विकास कराना उनका सबसे अहम मुद्दा होगा। गांव में सड़कों की, पानी की व्यवस्था कराना, लोगों को हर तरह की सुविधाएं दिलवाने में वो पीछे नहीं रहेंगे। मनोज का कहना है कि जितनी बार भी कोई चुनाव जीतता है, वो लोग चुनाव जीतने के बाद अपने वादों को भूल जाते हैं। लेकिन इस बार अगर जनता ने उनपर भरोसा करके उन्हें चुनाव जितवाया है, तो वो जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे और विकास लाने के लिए अपनी हर कोशिश करेंगे।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : बारिश से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें हुईं बर्बाद, प्रशासन से है मुआवज़ें की मांग

मनोज का मानना है कि वो गांव में बदलाव ला पाएंगे और अगर उन्हें जनता का साथ यूं ही मिलता रहा तो वो अपने कार्यकाल में एक अच्छे नेता साबित हो पाएंगे।

ये भी देखें – Cheetah in India : चीतों के आने से क्या देशवासी हैं खुश?

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke