मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले में ‘दर्शना महिला कल्याण समिति’ की कार्यकर्ताओं ने एक अभियान चलाया है, जिसका नाम है ‘झुग्गी-झोपड़ी अभियान।’ इस अभियान का उद्देश्य उन बच्चों के भविष्य को उजागर करना है जो झुग्गी- झोपड़ी में अपना गुज़र-बसर करते हैं और जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती।
ये भी देखें – वनवासियों के लिए चलाई गई ‘एकलव्य शिक्षा विकास योजना’
छत्तरपुर जिले में इस अभियान को 5 जून 2023 से शुरू किया है और लगभग 15 से 20 बच्चें यहाँ पढ़ने आते हैं। इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। यहाँ के रहने वाले लोग इससे काफी खुश हैं और वह बच्चे जो आगे चलकर कुछ बनने की ख़्वाहिश रखते हैं उनके लिए यह बहुत ख़ुशी की बात है।
समिति की कार्यकर्ता अनिशा गुप्ता ने बातचीत में बताया कि जब वह लोग पहली बार इस झुग्गी में आये थे तो काफी लोगों को किसी भी चीज़ की जानकारी नहीं थी। पास में सरकारी स्कूल के होते हुए भी यहाँ के बच्चे कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ न होने के चलते दाखिला नहीं ले पा रहें थे, अब उनके लिए ये लोग वो दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड बनवाएंगे और जल्द ही उनका स्कूलों में दाखिला करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इनकी किताबों वगैरह का खर्चा सब कुछ इनकी समिति से ही दिए जाते है और यह समिति समाज सेवा के भाव से अपने बल पर यहाँ के लोगों के कल्याण में जुटी हुई है।
ये भी देखें – खराब सड़क बन रही बच्चों की शिक्षा में बाधा की वजह
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’