छतरपुर जिले के बगौता ग्रामपंचायत के शासकीय प्राथमिक शाला में समय पर टीचर नहीं आते न ही समय पर विद्यालय खुलता है। खबर लहरिया की रिपोर्टर अलीमा तरन्नुम जब उस गाँव में गईं तो लोगों ने आरोप लगाते हुए समस्याएं बताई।
ये भी देखें – दलित महिलाओं व लड़कियों के लिए काम कर रहा सहजनी शिक्षा केंद्र
बच्चों ने बताया की यहाँ टीचर लगभग ग्यारह बजे आते हैं। यह एक नहीं हर दिन का नियम है। वहाँ की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रद्धा ने बताया कि वह किसी काम से विद्यालय से बाहर गई थी लेकिन बाकि स्टॉप आया है। पढ़ाई चल रही है, लेकिन विद्यालय में ताला लगा दिखाई दिया।
ये भी देखें – शिक्षा तोड़ सकती है गरीबी की ज़ंजीर – मैं भी पत्रकार सीरीज़
वहाँ के सरपंच ने कहा की वैसे तो विद्यालय हर दिन खुलता है लेकिन अगर ऐसी बात सामने आई है तो वह शिक्षा विभाग को लिखेंगे।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’