छतरपुर जिले से कुछ किलोमीटर दूर स्थित गांव चौकी पुरवा के तालाब के पास की रोड, कई वर्षों से टूटी हुई है। बरसात के समय यह रास्ता दलदल में बदल जाता है। गांव के लोग इसकी वजह से काफी समस्याओं का सामना करते हैं। बच्चे समय पर स्कूल नहीं जा पाते हैं। कई लोगों का व्यवसाय भी रोड की समस्या के कारण बंद हो जाता है। घर के कामों के लिए भी लोगों को बहुत-सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ये भी देखें – सरपंच की कचहरी में होता है समस्याओं का समाधान, लोग मानते हैं फैसला
मुख्यतौर से पैदल चलने वाले लोगों के लिए यह रास्ता अधिक परेशान करने वाला है। अगर कोई बीमार हो जाता है, तो भी उन्हें तय साधनों से अस्पताल पहुंचने में कठिनाई होती है। कुछ लोगों के पास बड़ी गाड़ियां होती हैं, जिनसे वे आसानी से बाहर जा सकते हैं, लेकिन पैदल चलने वालों के लिए यह समस्या ज़्यादा बड़ी हो जाती है। रोड पर पानी बरसाने के कारण यहां गंदगी फैल जाती है, जिसके परिणामस्वरूप बीमारियों का फैलाव भी बढ़ रहा है। हर बार बारिश के समय, सड़क का स्थिति और भी खराब हो जाती है।
ये भी देखें – महिला हिंसा को लेकर जागरूक कर रहा सहजनी शिक्षा केंद्र
इस समस्या को लेकर लोगों ने 181 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत भी की है। सरपंच से भी कहा लेकिन फिर भी कोई सहायता नहीं मिली है। मीडिया भी इस समस्या को नजरअंदाज कर रही है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’