छोटू यादव और अजय पाल सिंह के बीच यह झगड़ा तब हुआ जब बुधवार की सुबह छोटू यादव पानी भरने के लिए गया था।
रिपोर्ट – अलीमा
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम चौका की यह घटना कल बुधवार 7 अगस्त को सुबह 8 बजे हुई। जिसमें दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छोटू यादव और अजय पाल सिंह के बीच यह झगड़ा तब हुआ जब बुधवार की सुबह छोटू यादव पानी भरने के लिए गया था। छोटू यादव ने पानी भरने के लिए सप्लाई के पाइप में अपना पाइप लगाकर घर आ गया था। इसी दौरान अजय पाल सिंह ने पाइप निकालकर अपने डिब्बे में लगा लिया जिसका विरोध करने पर अजय पाल सिंह के साथ 6 लोगों ने मिलकर साथ डंडे से मारपीट की जिसमें घायलों को गंभीर चोट आई।
थाने में रिपोर्ट दर्ज होने से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं
जिन लोगों पर हमला हुआ उन्होंने थाना मातगुवां में रिपोर्ट भी कराई लेकिन पुलिस ने मामूली-सा केस दर्ज किया है। जिससे यादव के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है। अजय पाल का कहना है कि हम वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाएंगे क्योंकि इस तरह का अत्याचार हम लोग नहीं सहेंगे।
अजय पाल सिंह ने किया खुद का बचाव
अजय पाल सिंह का कहना है कि यह लोग मुझ पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है पाइप लाइन की जो पाइप है इनका पाइप नहीं लगा था। पानी बह रहा था इसलिए हम लोगों ने अपना पाइप लगा लिया। हाँ, थोड़ी सी बात पर विवाद हो गया था जिसको लेकर यह लोग थाने पहुंच गए और यह लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं कि मैं इनको पानी नहीं भरने देता।
मातगुवां थाना प्रभारी ने जाँच के लिए कहा
मातगुवां थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव ने बताया कि इन लोगों ने सूचना दी थी कि पानी के चलते विवाद हो गया है। दो पक्ष में लाठी डंडे चल गए हैं। इन लोगों की बात को संज्ञान में ले लिया गया है और जांच पड़ताल करने के बाद दोनों पक्षों से मामले की जाँच की जाएगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’