मध्यप्रदेश के छत्तरपुर ज़िले में 8 साल बाद ग्राम पंचायत चुनाव होने जा रहा है। गॉंव में खास करके युवाओं में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। यह चुनाव वैसे तो हर 5 साल पर होता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें और विलम्भ हो गया।
ये भी देखें – MP Panchayat Election 2022 : पुरुषों से ज़्यादा महिलाओं ने भरे नामांकन पत्र
चुनाव इतने सालो बाद हो रहा है तो वहां के लोगो की मांग भी बहुत ज़्यादा है। गांव की हालत को देखते हुए वहां के लोग विकास की इच्छा रखते है। उन्होंने इस बार के उम्मीदवारों से सड़को, शिक्षा और खास करके पानी की सुविधा की मांग रखी है।
ये भी देखें – भाजपा ने धार्मिक बयान देने वाले 38 नेताओं की लिस्ट की तैयार, पैगंबर मोहम्मद विवादास्पद के बाद आया फैसला
रोहिनी का कहना है की अगर गांव में सही में विकास होते हुए देखना है तो इस बार चुनाव में युवाओं को मौका मिलना चाहिए। वह कहती है कि युवाओं में जोश होता है, उनमे कुछ करने की ऊर्जा होती है , पुरानी पीढ़ी के नेता की सोच भी पुरानी होती है और वह विकास के बारे में कम, अपने बारे में ज़्यादा सोचते है। अगर युवा नेता इस गांव में आएंगे तो वो कुछ अच्छा करने का सोचेंगे और विकास लेकर आयेंगे।
ये भी देखें – MP Panchayat Election 2022 : 50% OBC आरक्षण के साथ होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’