छतरपुर जिले के ग्राम सोलन पुरवा के किसी भी घर में मरकरी लाइट नहीं लगी है। नाम के लिए गांव में खंभे तो है पर उनमें मरकरी नहीं लगी है। गांव की आबादी लगभग दो हज़ार की है। रात को कोई काम हो तो लोगों को मोबाइल के टॉर्च का इस्तेमाल करना पड़ता है।
ये भी देखें – चित्रकूट : सौभाग्य योजना के तहत लगे बिजली कनेक्शन पर खंभो में बिजली नहीं
युवाओं ने कहा, गर्मियों में उन्हें बाहर बैठकर पढ़ने का मन करता है पर क्योंकि खंभो में मरकरी नहीं लगी तो वह बाहर पढ़ नहीं पाते है। अंधेरे में गड्ढों का पता नहीं चलता, दुर्घटना का भी डर रहता है। कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
सरपंच ने आश्वासन दिया है कि वह गांव में मरकरी लगवाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही लगवा भी देंगे।
ये भी देखें – छतरपुर : बिजली की तार गिरने से गाँव वालों की बढ़ी समस्या