छतरपुर के कुछ उभरते फिल्ममेकर्स सामजिक मुद्दों पर फिल्म बना कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। फिल्म बनाने के साथ-साथ ये कलाकार बुंदेली म्यूजिक वीडियो बनाने में भी माहिर हैं। छतरपुर के रहने वाले राजेंद्र बताते हैं कि वो लगभग एक साल से फिल्में बना रहे हैं।
इन फिल्मों को बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सामजिक मुद्दों की तरफ जागरूक करना होता है। वो गरीबी, महिला हिंसा आदि जैसे मुद्दों पर शार्ट फिल्में बनाते रहते हैं।
ये भी देखें – क्या महिलाओं पर हाथ उठाना मर्दानगी है ? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
इसके साथ ही वो बुंदेली भाषा में म्यूजिक वीडियो भी बनाते हैं। राजेंद्र और उनकी टीम फिल्में बनाने के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में घूम भी चुके हैं।
एक और कलाकार वैष्णवी राजपूत भी राजेंद्र के साथ इन फिल्मों में किरदार निभाती हैं। इन युवाओं को अपने परिवार की तरफ से भी पूरा सहयोग मिलता है, और इनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को मनोरंजित करने के साथ-साथ उन्हें जानकारी प्रदान करना भी है।
ये भी देखें – महोबा: नन्हीं बच्चियां बन गयीं आल्हा गायन की बुलंद आवाज़ की पहचान
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें