मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के वार्ड नंबर 14 में सिंघारी नदी के किनारे रहने वाले कम से कम 20 परिवारों को नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर उन्हें अपने घर खाली करने होंगे, क्योंकि सिंघारी नदी का चौड़ीकरण (चोरी कारण) किया जाना है। यह नदी लगभग 20 फुट चौड़ी है। इन लोगों के पास दाखिल-खारिज, रजिस्ट्री, और टैक्स की रसीदें भी मौजूद हैं, फिर भी उन्हें अतिक्रमणकारी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे कई दिनों से प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’