छतरपुर जिले के विधायक आलोक चतुर्वेदी भजन भैया द्वारा लोगों के लिए मुफ़्त जिम खोला गया है। यह जिम हनुमान टोरिया पर खोला गया है। जिम में 9 मशीनें लगाई गयी हैं। मुफ़्त जिम से यह फायदा है कि जो लोग ज़्यादा पैसे लगने की वजह से प्राइवेट जिम में नहीं जा सकते, वह यहां अपनी सेहत बना सकते हैं। किसी भी उम्र (युवा, बच्चे व बुज़ुर्ग) के लोग इस जिम में आकर कसरत कर सकते हैं।
ये भी देखें – कुशीनगर : ज़हरीली टॉफी खाने से 4 मासूमों की मौत
लड़कियों का कहना है कि जिस भी जिम में वह जाते हैं वह बंद कमरे में रहता है। इस जिम की खासियत है कि यह खुले में है और ताज़ा हवा आती है। जिम में जंपिंग मशीन व साइकिल मशीन भी है।
लड़कों ने कहा, यह जिम सुबह से शाम तक खुला रहता है। अगर डॉक्टर कसरत के लिए कहते हैं और लोग उस मशीन को नहीं खरीद पाते तो उनके लिए भी यह जिम बहुत फायदेमंद है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें