मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की देरी रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के सामने एक हैण्ड पंप जो तीन चार महीने से खराब पड़ा हुआ था। जब हमने इसकी कवरेज की तो यहां कि राहगीरों और वार्ड वासियों और कॉलोनी वालों का कहना था कि यह हैंडपंप काफी दिनों से खराब है। और 200 लोग यहां से पानी भरते हैं आने जाने वाले राहगीर भी यहां से पानी भरते हैं। यह हैंडपंप जंग खा कर टूट गया है इसलिए पानी की काफी दिक्कतें हो रही।
जब हमने इस खबर को खबर लहरिया चैनल पर चलाया और इस बारे में वहां की वार्ड वासियों से जाना उस सब ने अपनी-अपनी राय बताया। जब हमने इसके निराकरण के लिए नगर पालिका सीओ अरुण भदौरिया से बात की तो उन्होंने इस हैंडपंप को सुधारने के लिए 2 दिन का समय दिए थे। खबर लहरिया में जब यह खबर चली, उसके 5 दिन बाद हैंडपंप सुधर गया और वहां के लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
ये भी देखें – वाराणसी: सड़क बनने से ख़ुश हुए लोग, बयां की ख़ुशी, खबर का असर
जब हमने इस बारे में फिर से जाकर वहां के लोगों से बात की तो उनका कहना है कि जब आपने हमारी खबर चलाई थी उसके 5 दिन बाद हमारे यहां का निराकरण हो गया था। खबर का असर हो गया था और हम बहुत ही खुशी के साथ यह चैनल देखते हैं। हम लोग चाहते हैं कि जैसे अभी यह निराकरण हुआ है और भी चीजों का निराकरण हो और हम लोग इस चैनल को बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हैं।
वहीं राहगीरों का कहना है कि हम लोग बहुत ही निराश हो गए थे कि यह एकदम खराब है। अगर प्यास लगेगी तो कहां जाएंगे लेकिन जब देखा कि यह सुधर गया है तो बहुत ही खुशी हुई। काफी लोगों की सुविधा हो गए और कॉलोनी वाले जो 200 लोग यहां वहां भटक रहे थे।
पूरी स्टोरी देखें यहाँ-