मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की डेरी रोड पर स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के सामने एक हैंडपंप लगा हुआ है जो तीन-चार दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जंग लगने की वजह से हैंडपंप टूट गया है। लोगों का आरोप है कि हैंडपंप से राहगीर और कॉलोनी वाले भी पानी पीते हैं। हैंडपंप खराब होने की वजह से लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उन्हें दूर-दूर से पानी भरना पड़ रहा है।
ये भी देखें – चित्रकूट: प्राइमरी स्कूल के हैंडपंप में मुश्किलों से आ रहा पानी
कॉलोनी में कम से कम 200 की आबादी है और पानी के लिए सिर्फ एक हैंडपंप, जो की अब खराब हो चुका है। राहगीरों का कहना है कि जब वह लोग यहां से गुज़रते हैं तो उन्हें प्यास लग जाती है। वह कहते हैं कि अगर हैंडपंप सुधर जाए तो उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये भी देखें – LIVE रामनगर: सरकारी हैंडपंप की व्यवस्था नहीं, पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)