मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में छात्रसाल चौराहे पर बगैर मास्क पहने हुए लोगों की सख़्ती से जांच कराई जा रही है। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि जिस तरह से कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी आई है। फिर भी लोग सोशल डिसटैनसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से हर चौराहे पर यह चेकिंग कराई जा रही है क्योंकि लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। उन्हें मास्क लगाने की अपील की जा रही है और जो लोग मास्क लगाकर नहीं निकल रहे हैं उनके ऊपर चालान और कार्यवाही की जा रही है।
ये भी देखें – गाँव-गाँव जाकर कोरोना वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों हेतु किया जा रहा जागरूक | Fact Check
तहसीलदार अंजू लोधी ने बताया कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं था अब उससे भी खतरनाक ओमिक्रॉन कोरोना आ गया है। दिल्ली में काफ़ी कोरोना वायरस के मरीज़ निकल रहे हैं इसीलिए लोगों को सतर्क करने की बहुत ज़्यादा जरूरत है। इसीलिए वह लोग यह अभियान चला रहे हैं।
ये भी देखें – तेजी से बढ़ रहा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन, WHO ने जताई चिंता, द कविता शो
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)