छतरपुर (मध्य प्रदेश): बिजावर तहसील के ग्राम लखवा के कुछ ग्रामीण अपने बच्चों सहित जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके घर पर अवैध कब्जा कर लिया है और उन्हें जबरन वहां से निकाल दिया गया है। पीड़ित परिवार दलित समुदाय से है और उनका कहना है कि गांव में उन्हें रहने नहीं दिया जा रहा।
ये भी देखें – दलित युवतियों के साथ क्रूर यौन व शारीरिक हिंसाओं का अंत कहां है? | राजनीति,रस,राय
कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे निराश होकर वे डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि प्रशासन ने उनकी फरियाद नहीं सुनी, जिससे अब वे आत्महत्या की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे अपने बच्चों सहित जान देने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’