छतरपुर: कोरोना से बचाव के लिए 12वी के छात्र आदित्य शिवहरे ने बनाया ब्रेसलेट या : प्रतिभा किसी बड़े शहर की मुहताज नहीं होती कही भी और कभी भी प्रतिभावान बच्चे जनम ले लेते है ऐसी ही छतरपुर जिले में रहने वाला आदित्य शिवहरे अपने टेक्नोलॉजी से उसने एक कोरोना बैंड बनाया है जिससे लोग को ना जैसी बीमारी से बच सकें जब से बात की देन का कहना है कि मुझे बचपन से टेक्नोलॉजी का बहुत शौक था और मैं 12वीं क्लास का छात्र हूं मेरी उम्र अभी सिर्फ 16 साल की है मुझे इन सब कामों में बहुत अच्छा लगता है
मेरे घरवाले मेरा सपोर्ट करते हैं मेरे पापा सबसे ज्यादा मेरा सपोर्ट करते हैं इसलिए मैं अपनी मेहनत से इस बार मैंने एक को रोना बैंड बनाया है जिससे हमारे देश में इतनी भयानक बीमारी से लोग बस सके इस बैंड में बनाने के लिए हमने ऑनलाइन सामान मंगाया था आज कोरोना जैसी बीमारी आई है तो इसको बनाने में मेरे इस सामान का काम आ गया है मैंने एक बार एक बगैर करंट का टावर बनाया था जिससे मुझे कई जगह जाने का मौका मिला मुझे बेंगलुरु दिल्ली और हैदराबाद में काफी अवार्ड मिले इनका कहना है कि मैं चाहता हूं कि यह कोरोना बैंड में ले जाने लगे और अभी भी मेरे पास कई लोग आ रहे हैं कोरोना बैंड के लिए लेकिन मेरे पास सामान नहीं है इसलिए मैंने एक ही बनाया है उन्होंने बताया कि इस बैंड में खासियत है इसकी जो लाइट है वह कोरोना जैसी बीमारी को लड़ने में मदद करती हैं