छतरपुर जिले में पानी की इतनी समस्या है कि लोग आत्महत्या करने को मज़बूर हो रहे हैं। जिले के ग्राम रगौली में रहने वाले किसान ने 21 नवंबर की रात फांसी लगा ली। परिवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि गाँव में न तो नदी है और न ही कुआं। पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। पांच बार बोरिंग करवाई लेकिन पानी नहीं निकला। ऐसे में कर्ज़ा बढ़ता गया और वह कर्ज़ में डूब गए। इसी वजह से उन्होंने आमहत्या कर ली।
ये भी देखें – ललितपुर : कर्ज़ के दबाव में व्यक्ति ने लगाई फांसी – परिवार का आरोप
उन्होंने कई बार प्रशासन से कहा कि उनके गांव में पानी की सुविधा कराई जाये लेकिन कुछ नहीं हुआ। पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। पुलिस ने कहा कि मृतक को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें – सीतामढ़ी : क़र्ज़ लेकर बनवाया शौचालय, नहीं मिली क़िस्त
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’