एमपी, छतरपुर जिले के शंकरगढ़ पुरवा के दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि उनके यहां की सड़क अभी तक नहीं बनी है। उनका दावा है कि पिछले 10 सालों में सड़क का सिर्फ आधा हिस्सा बनाया गया है और बाकी आधा अभी तक बाकी है, जिसकी वजह से राहगीरों को निकलने में काफी समस्याएं हो रही हैं।
ये भी देखें – खराब सड़क बन रही बच्चों की शिक्षा में बाधा की वजह
गांव वालों का आरोप है कि जब महिलाओं की डिलीवरी होती है, तो उनके लिए वहां एंबुलेंस पहुंचाने में मुश्किलें आती हैं। एंबुलेंस ड्राइवर को फोन करने पर वह कहता है कि वहां तक कैसे भी पहुंचो, उसके बाद वह डिलीवरी कर्मचारी को ले जाएगा, क्योंकि एक बार एंबुलेंस आई थी तो वह पलट गई थी और एक बार हादसा टल गया था। कुछ मामलों में महिलाओं को डिलीवरी के लिए 4 लोगों द्वारा उठाया जाता है, जबकि एक मौके पर रिक्शा भी पलट गया था जिसमें 2 लोग घायल हो गए थे। खराब सड़क होने की वजह से ऐसे बड़े-बड़े हादसे आये दिन हो रहे हैं पर सालों से चली आ रही समस्या का अंत नहीं हो रहा।
ये भी देखें – अयोध्या : ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के नाम पर सिर्फ दिख रही धूल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’