आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने में जो व्यक्ति मदद करेंगे उसे इनाम और सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट – आलीमा, लेखन – सुचित्रा
छतरपुर में नगर पालिक की तरफ से एक पहल की शुरुआत की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने में जो व्यक्ति मदद करेंगे उसे इनाम और सम्मानित किया जाएगा। इनाम और सम्मान उन्हें मिलेगा जो 100 आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करेंगे। इनाम के तौर पर 500 रुपए और साथ ही एल ईडी टीवी, प्रेस, कुकर दिया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना साल 2018 में शुरू की गई थी। इसके तहत गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवा के लिए आर्थिक तौर पर करीब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने का प्रवधान है। कुछ लोगों ने इसका फायदा भी उठाया है और आयुष्मान कार्ड बनवा लिए हैं लेकिन कुछ लोगों के अभी आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। इसकी वजह है जानकारी का आभाव और पहुंच। इस योजना का लाभ खासकर वरिष्ठ नागिरकों को मिलें इसके लिए हाल ही में नगर पालिका ने पहल की है।
छतरपुर निवासी चरण सिंह यादव जिनकी उम्र 45 वर्ष है बताते हैं “हमें यह जानकारी मिली कि अगर हम 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करेंगे, तो हमें उपहार मिलेगा। यह पहल बहुत अच्छी है, क्योंकि कई वृद्धजन अपने कार्ड खुद नहीं बनवा सकते। इससे हमें समाजसेवा का अवसर भी मिलेगा और प्रोत्साहन भी।”
इसी तरह, मुकेश चौरसिया जिनकी उम्र 35 वर्ष हैं। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा, “नगर पालिका का यह कदम सराहनीय है। जो लोग वृद्धजनों की मदद करेंगे, उन्हें 20 उपहारों में से एक मिलेगा। मैं खुद अगर किसी ऐसे व्यक्ति से मिला, तो उसकी जरूर मदद करूंगा।”
नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) माधुरी शर्मा ने बताया है कि यह पहल हमारी कलेक्टर पार्थ जायसवाल के मार्ग दर्शन से हुई है। माधुरी शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुँचाया जाए। इसके लिए डोर-टू-डोर जाकर उनके कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्य में सहयोग करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने विशेष उपहार और सम्मान की व्यवस्था की है।”
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’