अधिकारियों के मुताबिक, डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद लगे झटकों की वजह से 5 यात्री जोकि ट्रेन के दरवाज़े के पास खड़े थे, उन्हें मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्तियों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है।
Telangana: हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर आज 10 जनवरी को ‘चारमीनार एक्सप्रेस’ के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे पांच लोगों के घायल होने की खबर है।
Watch | Three coaches of Charminar Express derails at Telangana’s Nampally Railway Station, five injured
(Reported by news agency ANI) | #TrainAccident #CharminarExpress pic.twitter.com/OpM3etwWjY
— NDTV (@ndtv) January 10, 2024
घटना को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे की है। जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो वो धीमी गति से चल रही थी और ये प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर से आगे निकल गई, जिसके चलते ट्रेन की तीन स्लीपर बोगियां (S2, S3 और S6) पटरी से उतर गईं।
अधिकारियों के मुताबिक, डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद लगे झटकों की वजह से 5 यात्री जोकि ट्रेन के दरवाज़े के पास खड़े थे, उन्हें मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्तियों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है।
दक्षिण मध्य रेलवे के CPRO राकेश कुमार ने कहा, ‘ट्रेन को समाप्ति छोर से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई। इस घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।’
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’