बिहार के पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड में गंडक नदी में बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई और पलट गई, जिसकी वजह से कई लोग डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने लोगों को बचाया लेकिन दो लड़कियों का अब भी पता नहीं लगाया जा सका है। जानकारी के मुताबिक यह घटना कल शाम सोमवार 1 दिसंबर 2025 को घटी। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है।
बैजुआ से कोईरपट्टी की तरफ जा रही थी नाव
अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाव बैजुआ से कोईरपट्टी की तरफ जा रही थी। नाव में करीब 15 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग मसानढ़ाब दियारा में खेती के लिए गए थे।
अचानक कोईरपट्टी घाट से करीब 100 मीटर की दूरी पर नाविक का संतुलन बिगड़ने लगा। घाट पर खड़ी दूसरे बड़ी नाव में छोटी नाव जा टकराई। छोटी नाव पलट गई और नाव पर सवार लोग नदी में गिर गए।
मौके पर डूबते लोगों को गोताखोरों ने बचाया
नदी के आस पास मौजूद गोता खोरों ने लोगों को बचा लिया लेकिन दो लड़कियां नहीं मिल पाई।
बैरिया थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव वार्ड नंबर 11 में रहने वाले धर्म यादव की बेटी पुनीता कुमारी जिसकी उम्र 17 साल है और रमेश यादव की बेटी सुगी कुमारी जिसकी उम्र 10 साल है वो अब तक लापता है।
बचाव अभियान जारी
दोनों लापता लड़की का पता लगाने के लिए प्रशासन और गोताखोरों का प्रयास जारी है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
