वाराणसी सम्पूर्ण नन्द सस्कृति इन्वरसि टी विद्यालय में 38 वां इंडिया कारपेट एक्सपोर्ट का शुभारंभ हुआ। वस्त्र मंत्रालय के सचिव रवि कुमार ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर एक्स्पो का शुभारंभ किया एक्सपो के पहले दिन करीब 400 से अधिक बायर शामिल हुए उम्मीद किया जा रहा है कि यह संख्या जल्द ही बढ़ सकती है वही कारपेट एक्सपो में जुटे व्यापारी भी काफी खुश है व्यापारियों का कहना है कि इंडिया कारपेट एक्स्पो में काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वही कुछ लोग ने कहा की महंगाई ओर जीएटी का भी असर पढ रहा है वाराणसी में 38 वां इंडिया कारपेट एक्स्पो का शुभारंभ हुआ वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान में चलने वाले इंडिया कारपेट एक्स्पो में 49 देशों के करीब 400 खरीदार आए है। इनमें सबसे ज्यादा खरीदार अमेरिका से 57 और चीन से 36 ग्राहक आए हैं। इसके अलावा कुवैत कतर जापान फ्रांस इटली कनाडा चीन ऑस्ट्रेलिया नार्वे बुल्गारिया इजरायल मॉरीशस ताइवान वियतनाम नेपाल अफगानिस्ता रूस सऊदी अरब सिंगापुर यूक्रेन के भी आयातक आएंगे। पहली बार कजाकिस्तान के खरीदार भी आ रहे हैं। इंडिया कारपेट एक्स्पो को लेकर कारपेट व्यापारी बेहद खुश है। व्यापारियों का अनुमान है कि कारपेट के कारोबार में काफ़ी बढ़ावा आया है व्यापारियों का कहना है कि पिछली बार उनका कारोबार 10 हजार करोड़ का था लेकिन इस बार वह बढ़कर 12 हजार करोड़ का हो गया है कुछ लोग तो व्यापार को क्या डिजाइन कर सकते कलर दे सके उसे भी देखा संजय गुप्ता सीपीईसी सदस्य