खबर लहरिया Blog ‘गलती से भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त कहा’- भाजपा नेता संबित पात्रा

‘गलती से भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त कहा’- भाजपा नेता संबित पात्रा

ओड़िसा के पुरी में पीएम मोदी ने कल सोमवार 20 मई को पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान कनक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर से बातचीत में संबित पात्रा ने कहा कि, “…मोदी को देखने के लिए लाखों लोग इकट्ठा हुए हैं। भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं और हम मोदी के परिवार हैं। ये अद्भुत दृश्य देख कर मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रण नहीं कर पा रहा हूँ। यह सभी ओडिया लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।”

'By mistake called Lord Jagannath a devotee of Modi'- BJP leader Sambit Patra

                                        भाजपा नेता संबित पात्रा की तस्वीर ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

बीजेपी पार्टी के नेता संबित पात्रा ने ओडिशा के पुरी में पीएम मोदी के रोड शो में कनक न्यूज़ रिपोर्टर से कहा कि, “भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं और हम मोदी के परिवार हैं।” यह बयान विवाद का केंद्र बन गया। उन्होंने माफ़ी मांगी और कहा यह गलती से हुआ है। इस गलती के पश्चताप में उन्होंने तीन दिन उपवास रहने के लिए कहा। विपक्ष के नेताओं ने इसकी आलोचना की और तरह-तरह के बयान भी दिए।

ओड़िसा के पुरी में पीएम मोदी ने कल सोमवार 20 मई को पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान कनक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर से बातचीत में संबित पात्रा ने कहा कि, “…मोदी को देखने के लिए लाखों लोग इकट्ठा हुए हैं। भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं और हम मोदी के परिवार हैं। ये अद्भुत दृश्य देख कर मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रण नहीं कर पा रहा हूँ। यह सभी ओडिया लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।”

इस कथन के बाद संबित पात्रा पर आरोप लगने लगे की उन्होंने भगवान जगन्नाथ का अपमान किया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नविन पटनायक ने कहा, “महाप्रभु को दूसरे मनुष्य का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।….. मैं भाजपा से भगवान को किसी भी राजनीतिक प्रवचन से ऊपर रखने की अपील करता हूं।”

ये भी पढ़ें – RJD-BJP कार्यकर्ता के बीच फायरिंग, एक की मौत और दो लोग गिरफ्तार | Lok Sabha Election 2024

जबान फिसलने से ऐसा हुआ

इस बयान के बाद बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि उन्होंने यह गलती से कह दिया। उन्होंन कहा, ” रोड शो काफी सफल रहा। वहां बहुत से मीडिया ने साक्षत्कार लिया मैंने सभी से एक ही सामान भाव से कहा था कि पीएम मोदी जगन्नाथ के भक्त हैं लेकिन एक न्यूज़ रिपोर्टर के सामने मैंने उल्टा कह दिया जोकि मेरी बड़ी भूल है। मैं किसी को दुखी नहीं करना चाहता था। यह जबान फिसलने से ऐसा हुआ है। मैंने अनजाने में ऐसा कह दिया इस गलती को सुधारने के लिए मैं तीन दिन का उपवास रखूंगा।” बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया X पर वीडियो के माध्यम से यह बात कही।

कई विपक्ष नेताओं ने संबित पात्रा के इस बयान की निंदा की।

ये भी पढ़ें – PM Modi Prayagraj Election Rally: पीएम मोदी ने कहा – “सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “भाजपा सत्ता के नशे में”

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेता पात्रा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि,”भाजपा के पुरी उम्मीदवार द्वारा की गई टिप्पणी करोड़ों लोगों द्वारा पूजे जाने वाले महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का अपमान है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह हमारे आरोप को मजबूत करता है कि भाजपा सत्ता के नशे में है। यह अहंकार की पराकाष्ठा है। मोदी जी को भगवान भक्त कहना भगवान का अपमान है।वे हमारे देवताओं को भी नहीं बख्शेंगे भारत के लोगों को तो छोड़ ही दें। 4 जून को लोगों की इच्छा से यह अहंकार नष्ट हो जाएगा।”

कांग्रेस पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “इस बयान से करोड़ों भक्तों की आस्था को चोट पहुंची है।….. इस घृणित बयान के लिए खुद नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें – Akhilesh Yadav Election Rally in Azamgarh: सपा की चुनावी जनसभा में पार्थी समर्थकों व पुलिस के बीच हाथापाई

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की निंदा

दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि, “”मैं बीजेपी के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से ऊपर हैं।”
चुनाव के समय में यदि किसी भी पार्टी के नेता का बयान आता है तो विपक्ष अपने अनुसार उस पार्टी की और नेता की कड़ी निंदा करती है। राजनीति में पार्टियां अकसर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के अवसर ढूंढ़ती है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke