इंडिया हेट लैब (अमेरिका देश की गैर लाभाकारी संस्था) की रिपोर्ट कहती है कि इस हमले के बाद देशभर में 14 दिन के भीतर 64 मंचों से मुसलमानों को गालियां दी गईं। अकेले महाराष्ट्र में 17 कार्यक्रम। ये कोई सड़कछाप भाषण नहीं थे बाकायदा माइक, मंच, बैनर और कैमरे की रौशनी में बोले गए ज़हर थे। बोलने वाले थे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू रक्षा दल जैसे संगठन। शब्दों में सांप, कीड़ा, सूअर जैसे जहर… और फिर ये वीडियो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पर खूब वायरल हुए।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’